उत्तर प्रदेश

अधिवक्ता प्रत्येक दिन एक गरीब के मुकदमे की पैरवी करें: ब्रजेश पाठक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधि एवं न्याय मंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ कलेक्ट्रेट परिसर में बार एसोसिएशन के लिए निर्मित बरामदे का उद्घाटन करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं का यह दायित्व बनता है कि वे गरीब वादकारियों के मुकदमें की पैरवी में विशेष ध्यान दें।
श्री पाठक ने कहा कि यह बरामदा 25 लाख रूपये की लागत से बनाया गया है। इसके निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के लिए निर्माण एजेन्सी को निर्देशित किया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु सदैव तत्पर है।
श्री ब्रजेश पाठक ने अधिवक्ताओं का आह्वान किया कि प्रत्येक दिन किसी कमजोर एवं लाचार व्यक्ति के मुकदमें की पैरवी निःशुल्क करें, जिससे उसे न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि अधिवक्तागण समाज का अभिन्न अंग हैं।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुनील सिकरबारा, मंत्री सुरेश पाण्डेय, ग्रामीण अभियंत्रण के अधीक्षण अभियन्ता एम0एम0 खान, सहायक अभियन्ता कमल सक्सेना तथा बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button