Akshay Kumar और सैफ अली खान में से कौन है ‘हैवान’?

अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी पर्दे पर पहले ही धमाल कर चुकी है। उन्होंने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी तू चोर मैं सिपाही जैसी फिल्मों में साथ काम किया। अब 17 साल बाद एक बार फिर से दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर नजर आएगी। उनकी आगामी फिल्म का टाइटल काफी यूनिक है।
अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी को सालों बाद एक बार फिर से पर्दे पर देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। इस सुपरहिट जोड़ी ने तकरीबन 4 से 5 फिल्मों में साथ काम किया, जिसमें से अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही।
अक्षय कुमार और सैफ ने लास्ट साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘टशन’ में एक साथ काम किया था। फिल्म फ्लॉप हुई, लेकिन उनकी जोड़ी लोगों को पसंद आई। अब ये दोनों सुपरस्टार्स 17 साल बाद एक बार फिर से बिग स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। उनकी अगली फिल्म का टाइटल क्या होगा, इस पर से भी पर्दा उठ चुका है।