उत्तराखंड समाचार
भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने पर संजय निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बताते चले कि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद जो कि भारतीय जनता पार्टी के साथ यूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन में भी है उन्होंने एक प्रेसवार्ता के दौरान हिन्दू भावनाओ को आहत करते हुए भगवान श्रीराम पर एक अभद्र टिप्पणी की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि भगवान श्रीराम श्रृंगी निषाद के पुत्र हैं तथा राजा दशरथ के तथाकथित पुत्र हैं इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था की खीर खाने से बच्चा नहीं होता। उक्त विवादित बयान से आहत होकर हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले ओमप्रकाश सिंह जो कि अयोध्या के रहने वाले हैं उन्होंने इसे हिन्दू धर्म को ठेस पहुंचाने वाला मानते हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है।