सीबीएसई बोर्ड के 44 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को अपने 10वीं-12वीं के रिजल्ट का इंतजार हैं। हालांकि छात्रों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि नतीजे जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है। पिछले साल यानी 2024 में बोर्ड ने 13 मई को कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए थे। जो भी विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें अपने रिजल्ट के जुड़ी हर ताजा अपडेट और जानकारी यहां समय-समय पर मिलती रहेगी।