उत्तराखंड विकास खण्डउत्तराखंड समाचार

चकराता में उमड़े पर्यटक

विकासनगर। चकराता और उसके आसपास की पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी देखने के लिए बुधवार को भारी संख्या में पर्यटक उमड़ पड़े। हालांकि, चकराता में बर्फ पिघल जाने के कारण अधिकांश पर्यटकों ने लोखंडी, बुधेर और खडंबा आदि चोटियों पर पहुंचकर बर्फ का लुत्फ उठाया। मंगलवार दोपहर बाद अचानक बदले मौसम के बाद चकराता क्षेत्र की ऊंची चोटियों ने सफेद बर्फ की चादर ओढ़ ली थी। चकराता छावनी बाजार में भी हल्की बर्फबारी हुई लेकिन, बुधवार सुबह चटख धूप खिलने से वो अधिक समय तक टिक नहीं सकी। हालांकि, देववन, मुंडाली, खडंबा, मोइला डांडा, शिलगुर टिब्बा, लोखंडी टॉप जैसी ऊंची पहाड़ियों पर बर्फ जमीं रहने से पर्यटक निराश नहीं हुए। मौसम खराब होने के चलते जिलाधिकारी कार्यालय से मिली एक दिन की छुट्टी का भी लोगों ने पूरा लाभ उठाया। विकासनगर, सहसपुर, सेलाकुई, झाझरा, देहरादून, हरिद्वार, रुड़की के अलावा दिल्ली, पंजाब और यूपी से भी अच्छी खासी संख्या में पर्यटक सुबह से देर शाम तक क्षेत्र में उमड़े रहे। इससे क्षेत्र के व्यापारियों के चेहरों पर भी रौनक देखने को मिली। पर्यटकों ने छावनी बाजार के साथ आसपास की मनोहरी घाटियों को भी अपने कैमरों में कैद किया। इसके बाद अधिकांश पर्यटक ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचे। बुधवार को चटख धूप के कारण बर्फबारी के नजारों ने खुद-ब-खुद ही पर्यटकों को अपनी ओर आर्कषित किया। चटख धूप ने दी ठंड से राहतमंगलवार को अचानक बदले मौसम के मिजाज ने क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप खड़ा कर दिया था। मंगलवार दोपहर से ही लोग अपने घरों में कैद होकर रह गये थे। हालांकि, बुधवार सुबह निकली चटख धूप ने क्षेत्रवासियों को राहत पहुंचाने का काम किया। धूप निकलने के बाद जहां लोग घरों से बाहर निकल सके, वहीं ठिठुरती सर्दी से भी राहत मिली।
मंगलवार दोपहर बाद हुई बर्फबारी की सूचना मिलते ही देर शाम पर्यटकों ने चकराता में पहुंचना शुरू कर दिया। लेकिन, एकाएक बढ़ी पर्यटकों की संख्या से क्षेत्र में सभी होटल फुल हो गये। पर्यटकों को रहने ठहरने को जगह तक नहीं मिल सकी। जिससे कई पर्यटकों को निराश होकर कालसी या विकासनगर लौटना पड़ा। जौनसार बावर क्षेत्र का केन्द्र बिंदु होने के साथ ही पर्यटकों के लिए भी चकराता प्रमुख केन्द्र है। क्षेत्र में बर्फबारी की सूचना मिलने के बाद सबसे पहले पर्यटक चकराता पहुंचते हैं। लेकिन, यहां पार्किंग की सुविधा न होने से पर्यटकों को फजीहत का सामना करना पड़ता है। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला। बाजार में पार्किंग सुविधा न होने के कारण घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही।

Related Articles

Back to top button