देश-विदेश

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत साइक्लिंग अभियान

वायु सेना स्टेशन तुगलकाबाद और वायुसेना स्टेशन प्रह्लादपुर के 40 वायु योद्धाओं की एक टीम ने भारत की आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में देश द्वारा मनाये जा रहे “आजादी के अमृत महोत्सव” के अंतर्गत वायुसेना स्टेशन तुगलकाबाद द्वारा आयोजित साइकिल अभियान में भाग लिया।

एयर कमोडोर वाई उमेश, एयर ऑफिसर कमांडिंग, वायु सेना स्टेशन तुगलकाबाद टीम के समग्र लीडर थे और उनके साथ ग्रुप कैप्टन डी वी बी के मेहर, स्टेशन कमांडर वायुसेना स्टेशन प्रह्लादपुर भी थे।

इस अभियान को दिनांक 18 सितंबर, 2021 को वायुसेना स्टेशन तुगलकाबाद, नई दिल्ली में झंडी दिखाकर रवाना किया गया। टीम ने 18 सितंबर, 2021 को मेरठ में शहीद स्मारक के लिए वायुसेना स्टेशन तुगलकाबाद, नई दिल्ली से साइकिल पर 90 से अधिक किलोमीटर की दूरी तय की । टीम भारतीय वायुसेना में उपलब्ध करियर की संभावनाओं के बारे में युवाओं में जागरूकता फैलाने के लिए मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेरठ में रास्ते में रुकी और साहसिक कार्य की भावना भी दर्शायी।

Related Articles

Back to top button