उत्तर प्रदेश

दिव्यांग विद्यार्थी प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कल तक करें आवेदन

लखनऊः दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (छंजपवदंस ैबीवसंतेीपच च्वतजंस) के माध्यम से दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु संचालित केन्द्र पोषित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर, 2021 निर्धारित है। यह छात्रवृत्ति शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए उपलब्ध करायी गयी है। भारत सरकार द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर, 2021 से बढ़ाकर 30 नवम्बर 2021 की गयी है।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल खुलने की तिथि 18 अगस्त, 2021 है। पोर्टल पर प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर, 2021 निर्धारित की गई है। पोर्टल पर पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन स्वीकार हेतु अंतिम तिथि 30 नवम्बर, 2021 है। छात्रवृत्ति हेतु प्राप्त आवेदनों का प्रथम स्तर पर सत्यापन हेतु अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2021 है तथा इन आवेदन पत्रों के द्वितीय स्तर पर सत्यापन हेतु अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2021 निर्धारित है।
छात्रवृत्ति की पात्रता की शर्तें एवं विस्तृत जानकारी भारत सरकार के सुसंगत दिशा-निर्देश में वर्णित प्रतिबंधों के अनुसार होगी। विस्तृत दिशा-निर्देश/पात्रता की शर्तें दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की छात्रवृत्ति सम्बंधी वेबसाइटwww.scholarships.gov.in  तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 की वेबसाइट www.uphwd.gov.in  पर उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button