देश-विदेश

भारतीय वायुसेना को मिला पहला अटैक हेलीकॉप्‍टर अपाचे

नई दिल्‍ली: भारतीय वायुसेना को शुक्रवार को इसका पहला अटैक हेलीकॉप्‍टर अपाचे मिल गया। अमेरिका के एरीजोना स्थित बोइंग, प्रोडक्‍शन फैसिलिटी में आइएएफ को पहला हेलीकॉप्‍टर औपचारिक तौर पर सौंप दिया गया। शनिवार की सुबह आइएफ ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। अपाचे को अपाचे गार्डियन हेलीकॉप्‍टर के नाम से भी जाना जाता है। एएच-64ई (I) अपाचे गार्डियन एक एडवांस्‍ड और हर मौसम में हमला करने की क्षमता से लैस हेलीकॉप्‍टर है जिसे जमीन के अलावा हवा में मौजूद दुश्‍मन पर भी हमला करने में प्रयोग किया जा सकता है। यह हेलीकॉप्‍टर कम ऊंचाई पर पेड़ों और पहाड़ों के बीच भी उड़ान भर सकता है और दुश्‍मन को नेस्‍तनाबूद कर सकता है।

जुलाई में भारत आएंगे हेलीकॉप्‍टर

इस मौके पर एयर मार्शल एएस बुटोला मौके थे और उन्‍होंने इंडियन एयरफोर्स की तरफ से पहला अपाचे हासिल किया। बोइंग सेंटर पर एक कार्यक्रम के तहत यह हेलीकॉप्‍टर वायुसेना को सौंपा गया। अमेरिकी सरकार के प्रति‍निधि भी इस मौके पर मौजूद थे। आईएएफ ने सितंबर 2015 में अमेरिका के साथ इस हेलीकॉप्‍टर की डील साइन की थी। डील के तहत वायुसेना को 22 अपाचे हेलीकॉप्‍टर मिलेंगे। जुलाई तक इन हेलीकॉप्‍टर्स की पहली खेप भारत आ जाएगी। इस समय हेलीकॉप्‍टर के एयरक्रू और ग्राउंड क्रू को अमेरिकी सेना के अलबामा स्थित फोर्ट रकर बेस पर इसे ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। यही क्रू एयरफोर्स में इस हेलीकॉप्‍टर के फ्लीड को लीड करेगा।source: oneindia.com

Related Articles

Back to top button