सरकार ने एलआईसी आईपीओ के लिये दूसरी बार विधि कंपनियों से बोलियां आमंत्रित की

सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी)के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के बारे में सलाह देने को लेकर कानून की जानकार कंपनियों से दूसरी बार बोलियां आमंत्रित की है। इससे पहले, सरकार ने 15 जुलाई को प्रतिष्ठित विधि सलाहकारों से बोलियां आमंत्रित करने को लेकर प्रस्ताव आग्रह पत्र(आरएफपी) जारी किया था। बोली की अंतिम तिथि छह अगस्त थी। हालांकि, अनुरोध प्रस्ताव को पर्याप्त प्रतिक्रिया नहीं मिली। निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने बृहस्पतिवार को विधि कंपनियों को नियुक्त करने को लेकर दूसरा अनुरोध प्रस्ताव जारी किया। विधि कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय कंपनी के साथ बोली लगानी है। इसके लिये अंतिम तिथि 16 सितंबर है। दीपम ने कहा, ”पहले अनुरोध प्रस्ताव में पर्याप्त प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद नये सिरे से अनुरोध प्रस्ताव जारी करने का निर्णय किया गया।