उत्तराखंड समाचार

केवल विहार इको ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह

केवल विहार इको ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केवल विहार की प्रगतिशील और कर्मठ महिलाओं को सम्मानित किया गया । इन महिलाओं ने दिन रात एक करके कपड़े के थैले सिले जिनको केवल विहार में और आस पास को काॅलोनी में वितरित किया गया जिससे इस इलाके में पॉलीथीन का चलन कम करने में मदद मिली। शुरुआत में कूड़ा प्रबंधन के बारे में ज़रूरी जानकारी श्री परमजीत कक्कड़ जी द्वारा मौजूद निवासियों को दी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती मृदुला मराठे द्वारा गए हुए एक पर्यावरण से प्रेरित एक मधुर गीत से हुई। इसके उपरांत

महिलाओं का सम्मान श्री जी सी गुणवंत, सचिव- एमडीडीए, श्री महेश भंडारी, अध्यक्ष- दून रेजिडेंट्स वेल्फेयर फ्रंट और श्री महिम वर्मा, सचिव- क्रिकेट एसोिएशन ऑफ उत्तराखंड के द्वारा किया गया।

महिलाओं में प्रमुख योगदान श्रीमती विजय बिंद्रा, डा. रश्मि जौहरी, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, श्रीमती नीलम भारद्वाज, श्रीमती स्मिता जैन, श्रीमती नीमा जोशी, श्रीमती अंशु अग्रवाल, श्रीमती शीतल शर्मा इत्यादि का प्रमुख योगदान रहा।

केवल विहार इको ग्रुप ने विशेष अतिथियों से आग्रह किया कि केवल विहार स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी रहा है अब अपना कदम स्मार्ट और ग्रीन कॉलोनी की तरफ बढ़ाने के लिए तैयार है। अतः इसे एमडीडीए एक मॉडल कॉलोनी के रूप में विकसित करके दूसरी कॉलोनियों को इससे प्रेरणा लेने का रास्ता साफ करे।

श्री महेश भंडारी जी ने अपने प्रेरक भाषण में केवल विहार इको ग्रुप को इस मुहिम में सदैव मार्गदर्शन का आश्वासन दिया। श्री गुणवंत ने केवल विहार की भुरी भुरी प्रशंशा करते हुए कॉलोनी को एक मॉडल कॉलोनी बनाने के प्रयास को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर केवल विहार इको ग्रुप के सदस्य श्री संजय भार्गव, श्री अमित जैन, श्री राकेश भारद्वाज, श्री आशीष गर्ग, श्री अनिल शर्मा, श्री सुनील गुप्ता, श्री अनिल मेहता, श्री आर एस नेगी इत्यादि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button