खेल

आईसीसी ट्वंटी-20 रैंकिंग का 80 टीमों तक करेगा विस्तार

दुबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पुरुष ट्वंटी-20 टीम की रैंकिंग का 80 टीमों तक विस्तार कर सकता है। पिछले वर्ष आईसीसी ने यह फैसला किया था कि जो भी टीम मई 2016 तक कम से कम छह ट्वंटी-20 मैच आईसीसी की किसी भी टीम के खिलाफ खेलेगी उसे ट्वंटी-20 रैंकिंग में शामिल किया जाएगा। पहली विस्तारित रैंकिंग सूची में शीर्ष पर मौजूद पाकिस्तान के 286 अंक हैं जबकि इंडोनेशिया, चीन, गाम्बिया, रवांडा और लेसोथो जैसी टीमों के पास कोई अंक नहीं है।

इस बीच नेपाल 11वें स्थान पर मौजूद है और टेस्ट खेलने वाले दो देशों 13वें स्थान के जिम्बाब्वे और 15वें स्थान पर काबिज आयरलैंड से ऊपर है केमैन द्वीप, साइप्रस, एस्टोनिया, यूनान, इटली, नॉर्वे, पुर्तगाल, रोमानिया, रुस, तुर्की, कैमरुन और बरमूडा जैसी टीमों को रैंकिग में शामिल होने के लिए अपेक्षित मैच खेलने बाकी है।

Related Articles

Back to top button