मनोरंजन

IGT: जादूगर जावेद ने जीती ट्रॉफी, इनाम में मिले 25 लाख और कार

मुंबई: कलर्स के टैलेंट हंट शो India’s Got Talent का फाइनल विनर शन‍िवार रात घोषित किया जा चुका है। शो के फिनाले में जावेद खान को पब्लिक से सबसे ज्यादा वोट्स मिले और इस सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है।

ये India’s Got Talent का आठवां सीजन था, ज‍िसे मलाइका अरोड़ा, करण जौहर और किरण खेर ने जज किया। इस शो को कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने रित्विक धनंजय के साथ मिल कर होस्ट किया था।

फाइनल राउंड में जावेद के साथ चार फाइनल‍िस्ट 100 एक्सपीरियंस बैंड, डांस ग्रुप क्रेजी होपर्स, एरियल एक्ट एक्सपर्ट और जिमनास्टि डुओ राहुल-मुकेश थे। उनके बीच जबरदस्त टक्कर हुई। बता दें, जीतने वाले विजेता जावेद को 25 लाख और एक कार दी गई है। सिरोही राजस्थान के जावेद प्रोफेशन से आईटी टेकनीशियन हैं।

Related Articles

Back to top button