खेल
IPL 2022: चेन्नई पर जमकर बरसे अश्विन, धोनी की टीम को 5 विकेट से धो डाला

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 के 68वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ आरआर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।
अश्विन ने राजस्थान के लिए मैच विनिंग पारी खेली और सिर्फ 23 गेंद में 40 रन बना दिए। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 59 की पारी खेली।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 150 रन बनाए। CSK के लिए सबसे ज्यादा रन मोइन अली ने बनाए। उन्होंने 57 गेंद में 93 रन की पारी खेली। यह मोईन अली के आईपीएल करियर का बेस्ट स्कोर है। वहीं, राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल और ओबेद मैककॉय ने 2-2 विकेट लिए। धोनी ने धीमी बल्लेबाजी की। 28 गेंद में सिर्फ 26 रन निकले। उन्होंने 28 गेंद खेलकर सिर्फ 1 चौका और एक छक्का लगाया।