खेल
IPL 2022: पैट कमिंस के तूफानी अर्धशतक ने कोलकाता को दिलाई जीत, मुंबई ने लगाई हार की हैट्रिक

आईपीएल-2022 में मुंबई इंडियंस की हार का हिस्सा बदस्तूर जारी है. बुधवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई को पांच विकेट से हरा दिया.
मुंबई ने कोलकाता के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे दो बार की विजेता ने चार ओवर पहले हासिल कर लिया. इस मैच में पैट कमिंस का जलवा देखने को मिला. उन्होंने इस मैच में गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से कमाल दिखाया और 15 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने छह छक्के और चार चौके मारे. उनके अलावा वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 50 रन बनाए. मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 52 रन बनाए. तिलक वर्मा ने नाबाद 38 रन बनाए.