क्या हेल्थ चेकअप के बाद अमेरिका से वापस आ रहे हैं Rajinikanth?

हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) अपने हैल्थ चेकअप के लिए यूएस गए थे. चेअकप के बाद रजनीकांत ने कुछ दिनों के लिए अमेरिका में आराम किया. उस वक्त फैंस द्वारा रजनीकांत के साथ खींची गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत कल सुबह चेन्नई लौटने वाले हैं. इस ट्रिप पर रजनीकांत के साथ उनकी बेटी ऐश्वर्या भी थीं.
इससे पहले, वैरामुथु ने ट्विटर पर कहा था कि रजनीकांत ने उन्हें फोन किया था और कहा था कि वो ठीक हैं. इस बात से उनके फैंस को काफी राहत मिली. रजनीकांत अगली बार सिरुथाई शिवा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अन्नात्थे’ में दिखाई देंगे और इसमें उनके साथ मीना, खुशबू, नयनतारा, कीर्ति सुरेश मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे.
ऐसा कहा जाता है कि रजनीकांत की वापसी के बाद, वो फिल्म ‘अन्नात्थे’ के लिए डबिंग करेंगे. मेकर्स फिल्म को 4 नवंबर यानी दिवाली के मौके पर रिलीज करने की तैयारी में हैं. इस फिल्म में रजनीकांत एक ग्राम अध्यक्ष के किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन से पहले ही पूरी हो चुकी थी.