उत्तराखंड विकास खण्डउत्तराखंड समाचार

जिले में विशेष किशोर पुलिस यूनिट स्थापित करने की मांग

रुद्रप्रयाग। जिला बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड की बैठक में जिले में विशेष किशोर पुलिस यूनिट स्थापित करने की मांग रखी गई, साथ ही जिला विकास भवन में किशोर बोर्ड को कार्यालय के लिए एक कमरा देने को भी मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक विशेष किशोर पुलिस यूनिट की स्थापना पर भी जोर दिया गया, इसके साथ ही जनपद व विकास खंड स्तर पर बाल संरक्षण किशोर न्याय बोर्ड के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष बैठकें आयोजित करने का भी सुझाव रखा गया। बैठक में बाल संरक्षण से संबंधित कईं मुद्दों पर विचार किया गया। समिति की संयुक्त बैठक के बाद बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तराखंड के सदस्य वाचस्पति सेमवाल के साथ बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष उषा सकलानी, सदस्य श्रीमती सुनीता जोशी, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य रंजना गैरोला व नरेंद्र ङ्क्षसह कंडारी बाल अधिकार संरक्षण एवं किशोर न्याय बोर्ड की विभिन्न समस्याओं पर विचार किया, बैठक में समिति में उठाए गए सभी विषयों पर जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग से गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग ने समिति के सभी सदस्यों की ओर से उठाई गई समस्याओं पर तत्काल उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बैठकमें जिला बाल संरक्षण समिति ने अनुरोध किया गया कि जिले में विशेष किशोर पुलिस यूनिट की स्थापना की जाए, ताकि बाल संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें। इसके अलावा जनपद व विकास खंड स्तर पर बाल संरक्षण किशोर न्याय बोर्ड के प्रचार प्रसार के लिए विशेष बैठकें आयोजित करने का भी सुझाव रखा गया।

Related Articles

Back to top button