उत्तराखंड विकास खण्डउत्तराखंड समाचार

जंगलों में आग बुझाने को चार टीम गठित

पिथौरागढ़। वन विभाग ने पंचाचूली व उससे लगे जंगलों में आग बुझाने के लिए चार टीम गठित की हैं। सभी टीमों को आग बुझाने में लगाया गया है। पंचाचूली के जंगलों में लगी आग से वन संपदा को खासा नुकसान पहुंचा है। जिसके बाद एसडीओ मुरली मनोहर भट्ट ने आग बुझाने के लिए 4 टीमें गठित की। पहली टीम को देवेंद्र रॉय के नेतृत्व में निरतोली, झापुली, तोमिक वल्थी, दूसरी टीम को महेश सिह मर्तोलिया के नेतृत्व में समकोट,कोटा, दुनामानी, आलम, बंगापानी, तीसरी टीम को त्रिलोक सिंह राणा के नेतृत्व में उच्च हिमालयी क्षेत्र लिलम, बुई, पातो, डीलम, रिंगू, चुलकोट और चौथी टीम को लक्ष्मण राम के नेतृत्व में मदकोट, वल्थी, गैला, तोमिक, बोना, गोल्फा, टांगा और सेराघाट के जंगलों में आग बुझाने के लिए रवाना कर दिया है। भट्ट ने कहा कि टीम में एक दर्जन लोगों को रखा गया है। जिसमें आधी टीम के सदस्य शिकारियों के खिलाफ अभियान और आधी टीम आग को बुझाने के साथ ही आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
उच्च हिमालीय क्षेत्र से सटे 12 से अधिक जंगलों में पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से आग लगी हुई है। जिससे करोड़ों की वन संपदा राख होने के बाद वन विभाग चेता है। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र के जंगलों में सर्च अभियान चलाया।शुक्रवार देर रात एसडीओ मुरली मनोहर भट्ट ने नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने तोमिक से नामिक तक 24 से अधिक जंगलों में छापेमारी की। जिसमें 12 से अधिक वन कर्मी शामिल रहे। भट्ट ने कहा कि पूरे क्षेत्र को चार जोन में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि टीम का ट्रांजिट कैंप तहसील मुख्यालय में रखा गया है। कहा कि सभी टीमों से प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट भी ली जा रही है। कहा इस अभियान में स्थानीय लोगों की मदद भी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि वन संपदा को नुकसान पहुंचाने और जंगली जानवरों का शिकार करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

Related Articles

Back to top button