बांग्लादेश में भारी बारिश के बाद भूस्खलन, 42 लोगों की मौत
बांग्लादेश में बारिश के बाद हुए भूस्खलन में कम से कम 42 लोगों की मौत होने की खबर है. द डेली स्टार के मुताबिक, मारे गए लोगों में 10 लोग रंगामति में, सात बंदरबन और आठ लोग चिट्ट्गांव में मारे गए. मारे गए लोगों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे, क्षेत्र से आई तस्वीरों में बचाव कार्यकर्ता कीचड़ को साफ करते ऩजर आ रहे हैं जबकि भूस्खलन में कई घरों को नष्ट कर दिया है.
मौसम के खराब होने के कारण सोमवार को ढाका और चिट्ट्गांव में बारिश के पानी को चढ़ा देख चटगांव जिला प्रशासन ने दो टीमों का गठन किया था.
दो कार्यकारी मजिस्ट्रेट्स के नेतृत्व में यह सुनिश्चत किया जाएगा आगे भूस्खलन की इस तरह की घटनाएं न हों साथ ही पहाड़ियों के पास खतरनाक स्थानों पर रहने वाले लोगों को भी हटाया जाएगा.
पिछले महीने बांग्लादेश ने आपदा का सामना किया था जिसमें साइक्लोन मोरा ने बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्व में तबाह होने के बाद आठ लोगों की जान चली गई थी, इससे पहले 2010 में भारी बारिश से दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश में भूस्खलन और बाढ़ शुरू हो जाने के बाद कम से कम 53 लोग मारे गए थे.