Lara Dutta की ‘फोटो’ देख फैन ने कहा, ‘गरीब’, मिला ये दिलचस्प रिएक्शन

लारा दत्ता ने ट्विटर पर एक फैन की बात पर प्रतिक्रिया दी हैl दरअसल उन्होंने पिछले 2 वर्षों से अपने फोन का कवर चेंज नहीं किया हैl अभिनेत्री लारा दत्ता सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl लारा दत्ता की हाल ही में वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैl इसका वह प्रचार कर रही है और वह वेब सीरीज के माध्यम से डिजिटल डेब्यू भी करने वाली हैंl हाल ही में लारा दत्ता की एक तस्वीर एक मीडिया हाउस ने शेयर की थीl इसपर फैन का ध्यान लारा दत्ता के फोन के कवर पर गयाl लारा दत्ता ने दरअसल अपने फोन का कवर पिछले 2 वर्षों में चेंज नहीं किया हैl एक फैन ने लिखा है, ‘मैं सोचता था यार हम जैसे लोग ही गरीब होते हैंl अब लारा दत्ता जी को ही देख लो उन्होंने अपना मोबाइल कवर 2 सालों से चेंज नहीं किया हैl’ इसपर लारा दत्ता ने प्रतिक्रिया दी हैl उन्होंने लिखा है, ‘सही बात है क्योंकि कुछ चीजों की भावनात्मक वैल्यू भी होती हैl’ लारा दत्ता ने हाल ही में एक डेटिंग एप पर उनकी फेक प्रोफाइल बनाए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी थीl उन्होंने लिखा था, ‘कल से कुछ मींस और मैसेजेस मुझे आ रहे हैं और मुझे बताया गया कि किसी डेटिंग एप पर मेरा प्रोफाइल है जो कि बहुत ही पागलपन हैl मैं यह सोचकर पागल हो रही हूंl मैं इसपर लोगों को प्रतिक्रिया दे रही हूंl इसलिए मुझे लगा कि मुझे ऑनलाइन आकर अपनी बात रखनी चाहिएl मैं किसी भी डेटिंग एप पर नहीं हूंl मैं कभी नहीं रही और कभी नहीं रहूंगीl’