मतदेय स्थलों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
लखनऊ: लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में मतदेय स्थलों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग की जायेगी। इस सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
यह जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने आज यहां बताया कि मतदेय स्थलों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं सप्तम चरण हेतु यू0पी0 डेस्को तथा द्वितीय एवं षष्ठम चरण हेतु श्रीट्रान इण्डिया लि0 को अधिकृत किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चिन्हित मतदेय स्थलों, कलेक्ट्रेट एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कैमरे, टी0वी0 आदि की व्यवस्था यूपी डेस्को एवं श्रीट्रान द्वारा की जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यूपीडेस्को एवं श्रीट्रान द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में पर्याप्त संख्या में टी0वी0 एवं आपरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी, जिससे निश्चित समयान्तराल पर वेबकास्टिंग किये जाने वाले सभी मतदेय स्थलों को देखा जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी जनपदस्तरीय तकनीकी अधिकारी की नियुक्ति करेंगे, जो वेबकास्टिंग की समस्त व्यवस्था पर सतर्क दृष्टि रखेंगे। अधिकारी मतदान की समाप्ति पर वेबकास्टिंग की गुणवत्ता एवं सकुशल पूर्ण होने की रिपोर्ट भी जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उसी दिन सायंकाल प्रस्तुत करेंगे, जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित करते हुए अगले कार्य दिवस को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को प्रेषित किया जायेगा।
यूपीडेस्को एवं श्रीट्रान द्वारा चरणवार सभी जनपदों में होने वाली वेबकास्टिंग की फाइलें मतदान समाप्ति होने के अगले दिन हार्डड्राइव में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करायेगी एवं अपने पास उसका एक बैकअप भी रखेगी।