उत्तराखंड समाचार
सुनकुरी मंडलक लोहाघाट में माँ गौरा मेले का आज समापन

सुनकुरी मंडलक सेलपडू लोहाघाट में आज पिछले 8 दिनों से चल रहा माँ गोरा मेले का आज समापन होगया है। सुनकरी से वरिष्ठ सामाजिक कार्य करता मदन सिंह सामन्त ने मीडिया को जानकरी देते हुए बताया कि जनपद चंपावत का लोकप्रिय यह मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया जो पुरानी रीति रिवाजो के अनुसार इस मेले का शुभारंभ किया गया था। अपनी संस्कृति के अनुसार मनाए जाने वाला यह लोकप्रिय माँ गोरा देवी मेला आज भले ही कोन नही जानता होगा। लेकिन इस बार माँ के भक्तों से पूरा माँ गोरा देवी का प्रांगण भरा हुआ था। आज यह मेले का समापन हो गया है।