उत्तर प्रदेश

कोविड संक्रमण के दौरान अच्छा कार्य करने वाले मंगल दलों को सम्मानित किया जायेगा: डा0 नवनीत सहगल

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव एवं महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल श्री नवनीत सहगल ने प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों मंे युवक एवं महिला मंगल दलों के शत-प्रतिशत गठन के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इन मंगल दलों को आर्थिक गतिविधियों से भी जोड़ा जाए, ताकि मंगल दल के युवा रोज़गार की तलाश के स्थान पर स्वरोज़गार सृजित करें। उन्होंने महिला मंगल दलों को स्वयं सहायता समूह की तर्ज पर मान्यता दिए जाने के लिए ग्राम्य विकास विभाग से अनुरोध करने के निर्देश दिए।
डा0 सहगल आज महानिदेशालय के सभाकक्ष में समस्त मण्डलीय उप निदेशकों एवं जिला युवा कल्याण अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि मंगल दलों का पंजीकरण सोसायटीज़ रजिस्टेªेशन एक्ट-1860 के अन्तर्गत कराया जाये। मंगल दलों से उनकी ग्राम पंचायत में राशन वितरण, विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति आदि के सम्बन्ध में गोपनीय सूचना प्राप्त की जाये। कोविड संक्रमण के दौरान अच्छा कार्य करने वाले मंगल दलों को उनके स्तर से प्रशस्ति-पत्र दिए जायेगा। उन्होंने पूर्व से स्थापित ग्रामीण स्टेडियमों के संचालन की भी समीक्षा की। ग्रामीण स्टेडियमों में मानदेय आधारित कोच तथा उपकरण आदि दिए जाने की बात कही। साथ ही स्थानीय युवक एवं महिला मंगल दलों द्वारा स्टेडियम संचालन पर भी बल दिया गया।
अपर मुख्य सचिव द्वारा जिला युवा कल्याण अधिकारियों को पी0आर0डी0 जवानांे की ड्यूटी ऑनलाईन लगाने में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए गए। साथ ही समस्त मण्डलीय उप निदेशकों को प्रत्येक माह 05 विकास खण्डों का भ्रमण करने तथा मंगल दलों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए। समस्त जिला युवा कल्याण अधिकारी भी क्षेत्र भ्रमण कर प्रत्येक सप्ताह कम से कम 01 मंगल दल के साथ बैठक करें। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा क्षेत्रीय अधिकारियों की व्यक्तिगत समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए।
बैठक में उप निदेशक सी0पी0 सिंह, शिल्पी पाण्डेय, मेघना सोनकर, अजातशत्रु शाही एवं संजय कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button