उत्तर प्रदेश

सूचना राज्य मंत्री ने श्री ‘सूर्य‘ के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजली दी

लखनऊ: प्रदेश के राज्य मंत्री सूचना डाॅ0 नीलकंठ तिवारी ने वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व राज्यसभा सांसद राजनाथ सिंह‘सूर्य‘ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। डाॅ0 तिवारी ने शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि श्री सिंह के निधन से देश व प्रदेश ने पत्रकारिता एवं समाजसेवी के रूप में एक महान सपूत खो दिया है, जिसकी पूर्ति नहीं हो सकती है। डाॅ0 तिवारी ने कहा कि श्री राजनाथ सिंह ‘सूर्य‘ ने अपने जीवनकाल में ही मरणोपरान्त मेडिकल विद्यार्थियों के लिए देहदान का संकल्प किया था और इस तरह समाज को एक नई दिशा दिखाई।

वरिष्ठ पत्रकार राजनाथ सिंह‘सूर्य‘ के निधन पर राज्यमंत्री डाॅ0 तिवारी जी ने  श्री सिंह के गोमती नगर स्थित आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने यह भी कहा कि राजनाथ सिंह‘सूर्य‘ भले ही अब हमारे बीच नहीं रहे, परन्तु उनके प्रेरक विचार, अनूठी पत्रकारिता, पैनी लेखनी युवाओं और विशेषकर युवा पत्रकारों के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत एवं मार्गदर्शन करती रहेगी।

      श्री सिंह के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए अपर मुख्य सचिव, सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी, सूचना सलाहाकार मा0 मुख्यमंत्री, श्री मृत्युंजय कुमार, निदेशक सूचना, श्री शिशिर एवं भारी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button