उत्तर प्रदेश
सांसद एवं सिने स्टार मनोज तिवारी का और रोड शो आज

340 विधानसभा क्षेत्र भाटपार रानी में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सभा कुंवर कुशवाहा के पक्ष में प्रचार हेतु भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक सांसद एवं सिनेस्टार मनोज तिवारी का रोड शो का कार्यक्रम 21/02/2022 दिन सोमवार को भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फुलवरिया चौराहा पर दिन में 11:30 बजे होना है वहां से रोड शो शुरू होकर बरईपार बाबू रतसिया चौराहा मस्जिद रोड दुर्गा मंदिर रोड स्टेशन रोड वीआरडी रोड होते हुए तहसील मुख्यालय तक जाएगा। उक्त रोड शो में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सभाकुंवर कुशवाहा ने भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के समस्त जनता जनार्दन किसान साथियों नौजवानों श्रेष्ठ जनों माताओ और बहनों से विनम्र अपील किया है कि भारी से भारी संख्या में उक्त रोड शो मे पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनावे।