देश-विदेश

NASA से 2000 हजार लोगों की होगी छुट्टी! ट्रंप ने बजट में की बड़ी कटौती;

नासा में छंटनी की तैयारी है जिसमें लगभग 2145 कर्मचारियों को निकाला जा सकता है। बजट कटौती और एजेंसी के काम को प्राथमिकता देने की योजना के चलते यह फैसला लिया गया है। इससे वैज्ञानिक ढांचे पर असर पड़ने की आशंका है क्योंकि GS-13 से GS-15 ग्रेड के कर्मचारियों पर असर पड़ेगा। नासा सीमित बजट में प्राथमिकताएं तय करने के लिए प्रतिबद्ध है।

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA इन दिनों एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। खबर है कि नासा अपने करीब 2145 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर रही है।

अमेरिकी मीडिया आउटलेट पॉलिटिको (Politico) ने इस बारे में जानकारी दी है। बताया गया है कि कर्मचारियों की छंटनी बजट में कटौती और एजेंसी के काम को ज्यादा प्राथमिकता देने की योजना का हिस्सा है।

NASA के इस फैसले से वैज्ञानिक ढांचे पर बड़ा असर पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। Politico की रिपोर्ट के मुताबिक, जो कर्मचारी निकाले जा रहे हैं वे ज्यादातर GS-13 से GS-15 ग्रेड के हैं, जो अमेरिका की सरकारी सेवा में वरिष्ठ पद माने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button