Panchayat 5: फुलेरा में छिड़ेगी उप प्रधानी की जंग, पंचायत सीजन 5 की रिलीज का हुआ एलान

Panchayat Season 5 ओटीटी की बेस्ट वेब सीरीज पंचायत सीजन 5 का एलान मेकर्स की तरफ से कर दिया गया है। पंचायत सीजन 4 की कामयाबी के बीच फैंस को ये नायाब तोहफा मिला है। आइए जानते हैं कि पंचायत 5 को ओटीटी पर कब और कहां रिलीज किया जाएगा।
Panchayat Season 5 Release: हाल ही में भारत की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज पंचायत का सीजन 4 रिलीज किया गया। जिसको ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। सीजन 4 के साथ-साथ इसके अगले सीजन को लेकर चर्चाओं का बाजार बीते समय से काफी गर्माया हुआ है।
अब मेकर्स की तरफ से पंचायत सीजन 5 की रिलीज का आधिकारिक एलान कर दिया गया है, जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी हाई हो गई है। इसके साथ ही पंचायत 5 का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया है।
कब रिलीज होगा पंचायत का सीजन 5
पंचायत वेब सीरीज पिछले 5 सालों से इंडियन ऑडियंस का मनोरंजन करती आ रही है। पिछले सीजन की तरह इसके चौथे सीजन ने भी फैंस का दिल जीता है और फुलेरा का चुनावी संग्राम हर किसी को पसंद आया है। सीजन 5 में पंचायत की कहानी में अहम मोड़ आने वाला है, जिसमें बिनोद का उपप्रधानी का सपना पूरा होता है या नहीं इसको लेकर जद्दोजहद नजर आएगी।