प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पैरालंपिक 2024 में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर निषाद कुमार को बधाई दी।
श्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा:
“#पैरालंपिक2024 में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में रजत पदक जीतने की असाधारण उपलब्धि के लिए @nishad_hj को बधाई! उन्होंने हम सभी को दिखाया है कि जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ सब कुछ संभव है। भारत गौरवान्वित है।”