मनोरंजन

इस रेलवे स्टेशन पर हो रही है पीएम नरेन्द्र मोदी फिल्म की शूटिंग

फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी की शूटिंग विजापुर रेलवे स्टेशन पर किया जा रहा है। इसके पहले विजापुर रेलवे स्टेशन को वडनगर रेलवे स्टेशन में तब्दील किया गया है। मोदी ने बचपन में वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेची थीं। इस तरह स्टेशन पर चाय का एक स्टॉल भी बनाया गया है। जब लोगों को इस फिल्म की शूटिंग के बारे में पता चला तो हुजूम इकठ्ठा होने लगा। हालांकि रेलवे पुलिस ने शूटिंग यूनिट को शूटिंग में पूरा सहयोग दिया।

रेलवे स्टेशन पर जिस तरह से शूटिंग चल रही थी उसको देखकर गांव के लोगों ने अनुमान लगा लिया कि यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी
के जीवन पर बन रही है। स्थानीय लोगों में यह भी थी की भले ही किसी भी राजनीतिज्ञ ने विजापुर रेलवे स्टेशन के विकास की तरफ ध्यान नहीं दिया होगा, लेकिन आज विजापुर रेलवे स्टेशन को प्रधानमंत्री के फिल्म की शूटिंग के लिए वडनगर नाम से सजाया गया था। स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि शायद इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद विजापुर रेलवे स्टेशन के विकास का कार्य प्रारम्भ
हो सकता है। मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी के पोस्टर को 23 भाषाओं में बीते दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने लॉन्च किया था। फिल्म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री की भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म की बाकी स्टारकास्ट भी फाइनल हो रही है। मैरी कॉम फेम दर्शन कुमार के बाद बोमन ईरानी इस फिल्म का हिस्सा बन गए हैं। फिल्म से जुड़ने के संबंध में बोमन ईरानी ने कहा कि इस फिल्म का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। यह एक मजबूत टीम है, जिसमें संदीप सिंह, ओमंग कुमार और विवेक ओबेरॉय शामिल हैं। फिल्म में नरेंद्र दामोदर दास मोदी के बचपन से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री बनने और वर्ष 2014 में मिली सफलता तक को दर्शाया जाएगा। फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग गुजरात और देश के बाकी हिस्सों में की जाएगी। source Live Samachar

Related Articles

Back to top button