देश-विदेश
प्रधानमंत्री ने केएसआर बेंगलुरु स्टेशन पर प्लास्टिक और व्यर्थ बोतलों से बनी मूर्तिकला के लिए रेलवे की सराहना की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केएसआर बेंगलुरु स्टेशन पर प्लास्टिक और व्यर्थ बोतलों से बनी मूर्तिकला के लिए दक्षिण पश्चिम रेलवे की सराहना की है।
उनके ट्वीट का उद्धरण देते हुए प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहाः
“इस तरह के प्रयास न केवल अभिनव और प्रशंसनीय हैं, बल्कि यह हमें अपने आसपास और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने के हमारे बुनियादी नागरिक कर्तव्य का स्मरण कराते हैं।”
Sculpture made from plastic & pet bottles at KSR Bengaluru Station to create awareness on proper disposal of plastic waste.@DARPG_GoI @PMOIndia @DrJitendraSingh @RailMinIndia
#SpecialCampaign2.0 pic.twitter.com/1zk5SQjKeb
— South Western Railway (@SWRRLY) October 2, 2022