खेलदेश-विदेश

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नागरिकों को बधाई देते हुए महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि व्यक्त की।

आज एक्स पर किए अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने महत्व देते हुए कहा कि जिन्होंने भी खेलों में जुनूनी योगदान दिया है और वैश्विक मंच पर गर्व के साथ भारत का प्रतिनिधित्व किया है, उन्हें सराहा जाना चाहिए।

श्री मोदी ने सभी स्तरों पर खेलों को समर्थन देने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया ताकि ऐसा इकोसिस्टम बनाया जा सके जिसमें हर युवा भारतीय खेलने और नाम रोशन करने की हसरत पाल सके।

श्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:

“राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुभकामनाएं। आज हम मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। ये खेलों के प्रति जुनूनी और भारत के लिए खेलने वाले सभी लोगों की सराहना करने का अवसर है। हमारी सरकार खेलों को समर्थन देने और ये सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है कि ज्यादा युवा खेल सकें और नाम रोशन कर सकें।”

Related Articles

Back to top button