श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत 2080.80 करोड़ रूपये की परियोजना तैयार
लखनऊ: श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करते हुए आधारभूत सेवाओं में वृद्धि और सुव्यवस्थित रूर्बन कलस्टरों का सृजन के तहत प्रदेश में 16 जनपदों यथा चित्रकूट, गाजियाबाद, कुशीनगर, गौतमबुद्ध नगर, फिरोजाबाद, मिर्जापुर, लखनऊ, प्रयागराज, बागपत, बरेली, सोनभद्र, श्रावस्ती, वाराणसी, आगरा, बहराइच एवं महोबा में 19 रूर्बन कलस्टर्स योजना संचालित की जा रही है।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि योजना के क्रियान्वयन में विभिन्न विभागों जैसे पंचायतीराज, लघु सिंचाई, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लोक निर्माण, वन, भूमि विकास एवं जल संसाधन, कृषि, मत्स्य, सिंचाई, रेशन, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा, ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी, परिवहन, खेलकूद, खाद्य एवं रसद, नवीकरणीय ऊर्जा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं कौशल विकास मिशन आदि का अभिसरण (कन्वर्जेन्स) किया जा रहा है।
योजनाओं के अभिसरण तथा भारत सरकार द्वारा प्रदत्त सीजीएफ को शामिल करते हुए तीन चरणों में 2080.80 करोड़ रूपये की परियोजना तैयारी की गयी है, जिसमें से कन्वर्जेन्स की धनराशि 1530.45 करोड़ रूपये एवं सीजीएफ की धनराशि 550.48 करोड़ रूपये शामिल है। भारत सरकार से सीजीएफ के रूप में अब तक 238.10 करोड़ रूपये की धनराशि प्राप्त हो चुकी है।