मनोरंजन
2 DAYS COLLECTION: जानें, ‘राब्ता’ और ‘बहन होगी तेरी’ में किसने मारी बाजी
9 जून को रिलीज हुईं बॉलीवुड की 2 फिल्में ‘राब्ता’ और ‘बहन होगी तेरी’ बॉक्स ऑफिस पर टकराईं। दोनों फिल्मों को क्रिटिक्स से कुछ खास सराहना नहीं मिली।
राजकुमार राव और श्रुति हसन की फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ ऐसे मौहल्ले की कहानी जहां हर लड़के-लड़कियों को एक-दूसरा का भाई बहन बना दिया जाता है। गलती से अगर आपको मौहल्ले की किसी लड़की से प्यार हो गया फिर तो आपकी खैर नहीं।
‘बहन होगी तेरी’ ने पहले दिन खराब शुरुआत करते हुए सिर्फ 25 लाख रुपए का कारोबार किया। कमाई की जानकारी Boxofficeindia.com रिपोर्ट के मुताबिक है।
सुशांत सिंह राजपूत और कृति सनन स्टारर ‘राब्ता’ ने पहले दिन 5.61 करोड़ और दूसरे दिन 5.11 करोड़ यानी दो दिन में कुल 10.72 करोड़ रुपए की कमाई की है। ‘बहन होगी तेरी’ की दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा खबर लिखे जाने तक जारी नहीं किया गया है।