देश-विदेश

गोवा के चर्चित स्कारलेट मर्डर केस में सैमसन डिसूजा को 10 साल की जेल

बॉम्बे हाईकोर्ट (गोवा बेंच) ने शुक्रवार को 15 साल की ब्रिटिश किशोरी स्कारलेट की हत्या के मामले में फैसला सुना दिया। अदालत ने आरोपी सैमसन डिसूजा को 10 साल कठोरतम कारावास की सजा सुनाई। यह 11 साल पुराना चर्चित हत्याकांड है जिसकी जांच सीबीआई कर रही थी।

2008 में स्कारलेट अपने परिवार के साथ गोवा में छुट्टियां मना रही थी। उस समय उसकी उम्र 15 साल थी। स्कारलेट का शरीर अर्धनग्न अवस्था में अंजुना तट पर 18 फरवरी, 2008 में मिला था।(सीबीआई) ने दो लोगों सैमसन डीसूजा और प्लासिडो कर्वाल्हो को किशोरी की हत्या और दुष्कर्म का आरोपी बनाया और जांच शुरू की।

इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति आर डी धानुका और न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण कर रहे थे। सीबीआई का प्रतिनिधित्व वकील एजाज खान कर रहे थे। गोवा की बाल अदालत ने दोनों आरोपियों को सितंबर, 2016 में रिहा कर दिया था जिसके बाद सीबीआई ने इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। न्यूज़ सोर्स अमर उजाला

Related Articles

Back to top button