उत्तराखंड समाचार
सतीश चंद्र पांडे गीतांजलि सेवा संस्थान ने भी सम्मानित किया राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों को

चम्पावत जिले के निवर्तमान जिला प्रचारक(राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) और वर्तमान में नवनियुक्त कार्य स्थल नैनीताल जनपद के जिला प्रचारक कमल भाई साहब से मिलकर विदाई दी व नए दायित्व के लिए शुभकामनाये दी।
नव आगंतुक जिला प्रचारक चम्पावत मनोज भाई साहब का चम्पावत जिले में स्वागत करने का सौभाग्य मिला।
दोनों प्रचारक के मार्गदर्शन में चम्पावत व नैनीताल जनपद संघ परिवार अपने पथ पर हमेशा ही अग्रसर रहेगा। सतीश चंद्र ने समानित किया और विदाई भी दी हाथ जोड़कर।