उत्तर प्रदेश

अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेन्द्र त्रिपाठी ने कांग्रेस को अपना समर्थन देने की घोषणा की

लखनऊ: लखनऊ से कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत की मौजूदगी में अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेन्द्र त्रिपाठी ने कांग्रेस को अपना समर्थन देने की घोषणा की।

मीडिया इंचार्ज अशोक सिंह ने बताया कि इस अवसर पर जय हिन्द जय भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चतर सिंह कश्यप, मानव हित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण गोपाल सिंह कश्यप, राष्ट्रीय अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री परशुराम निषाद, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द बिन्द एवं जनसत्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री करण सिंह सैनी सहित कई अन्य प्रान्तीय एवं राष्ट्रीय सामाजिक संगठनों के प्रमुखों ने अपना समर्थन कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम को दिया है।

प्रेसवार्ता के दौरान ही बहुजन समाज पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री श्री पन्ना लाल कश्यप राष्ट्रीय अध्यक्ष महर्षि कश्यप व निषाद राज विकास समिति सहित श्री बाबू राम प्रजापति, श्री शिव चरण जाटव, श्री शेषनाथ, श्री सिद्धार्थ, श्री सुमित क्रान्ति कुमार आदि सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम के पक्ष में व्यापक चुनाव प्रचार करने एवं विजयी बनाने का संकल्प लिया।

मीडिया इंचार्ज अशोक सिंह ने बताया कि आज कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रातः लोहिया पार्क मंे जनसम्पर्क किया। इसके उपरान्त व्यापक जनसम्पर्क करते हुए बादशाहनगर, प्रीतिनगर, अन्ना मार्के में लेागों से मुलाकात की।

श्री सिंह ने बताया कि दोपहर में शक्तिभवन के पास जनसंवाद किया एवं सामाजिक दलों के साथ विचार-विमर्श किया। इसके उपरानत गोमतीनगर विस्तार अलखनंदा अपार्टमेंट में अल्पाहार पर चर्चा करने के उपरान्त सायं काफी हाउस हजरतगंज में पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी, पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, श्री अमीर हैदर आदि वरिष्ठ नेताओं के साथ मौजूद भारी संख्या में लखनऊ के बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा की।

मीडिया इंचार्ज ने बताया कि सायं नौबस्ता, गिरधारी सिंह इण्टर कालेज के पीछे अशरफाबाद, गली शाह छड़ा, चट्टान चैक, बिलौचपुरा चैराहा, घंटाघर के सामने एवं दरगाह हजरत अब्बास रोड मिलन मैरिज हाॅल पुरानी एल्युमिनियम फैक्ट्री के पास जनसभा को सम्बोधित किया।

जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि आज जिस प्रकार नफरत की राजनीति की जा रही है ऐसे में सभी लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि ये फिरकापरस्त लोग समाज में बांटने का काम करते हैं। लखनऊ प्यार-मुहब्बत और गंगा-जमुनी तहजीब का शहर है और हम सबको मिलकर लखनऊ की इस शान को बचाने रखने की जिम्मेदारी है। उन्होने बिना किसी का नाम लिए कहा कि आज लखनऊवासियों को यह समझने की आवश्यकता आ पड़ी है कि पिछले तीस वर्षों में उन लोगों ने क्या किया जिन्होने लखनऊवासियों से वोट तो हासिल किया लेकिन लखनऊ के विकास के लिए कुछ नहीं किया। उन्होने कहा कि जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगने वालों को लखनऊ का अवाम इस बार नकारने का काम करेगा और लखनऊ की विरासत की रक्षा करेगा।

कार्यक्रमों में श्री वीरेन्द्र मदान, श्री शिव पाण्डेय, सुश्री पंखुड़ी पाठक, डा0 आशीष दीक्षित, श्री आलोक सिंह, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री शैलेन्द्र तिवारी, श्री रईस सोनी, श्री शहशाह रिजवी, श्री नसीम पंडित, श्रीमती नीलम सिंह, श्री अरशी रजा, श्री शब्बू कुरैशी, श्री फतह अली, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री रेहान खान सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button