उत्तराखंड विकास खण्डउत्तराखंड समाचार

समारोहपूर्वक मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

रुद्रप्रयाग। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर चिकित्सालय में जन्मी नवजात दो बालिका शिशुओं के लिए उनके परिजनों को उपहार प्रदान किए गए। इस अवसर पर समाज के समग्र विकास के लिए सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में बालिकाओं के प्रति बालकों के भांति समदर्शी रवैया अपनाने पर जोर दिया गया।
जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में आयोजित समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की धर्मपत्नी श्रीमती ऊषा घिल्डियाल के हाथों किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि समाज की तरक्की में महिलाएं बराबर की भूमिका निर्वहन कर रही हैं। श्रीमती घिल्डियाल ने समाज के समग्र विकास के लिए बालिकाओं की शिक्षा पर ध्यान देने के साथ-साथ तमाम भेदभाव को दरकिनार कर उनके साथ सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक गतिविधियों में बराबर की भागीदारी सुनिश्चित करने की वकालत की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सरोज नैथानी ने समाज के विकास के लिए तमाम गतिविधियों में बेटियों के प्रति न्यायपूर्ण रवैया अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बालिका शिशु, बालिकाओं के स्वास्थ्य, बेटी पढाओ बेटी बचाओ आदि अभियान में बढ़-चढ कर प्रतिभागिता की जा रही है। डॉ नैथानी ने कहा कि समाज में लैंगिक समानता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद स्तर पर विशेष प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत मुख्य चिकित्सालय में में लिंगानुपात जागरूकता के लिए इलेक्ट्रानिक डिसप्ले बोर्ड लगाए गए हैं। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली बेटियों व दो बेटियों के बाद परिवार नियोजन की स्थाई विधि अपनाने वाली बेटियों को भी निरंतर सम्मानित किया जा रहा है। डॉ नैथानी ने बेटियों के लिए विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए अभिभावकों से योजनाओं का पूर्ण लाभ उठाने की अपील भी की। वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रीमती शशि ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया। इस अवसर पर श्रीमती घिल्डियाल ने चिकित्सालय में बेबी फ्रेंडली क्लीनिक व लिंगानुपात जागरूकता के लिए स्थापित इलेक्ट्रानिक स्क्रॉल डिसप्ले बोर्ड का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीसी सेमवाल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ जेएस नेगी, डॉ अर्चना वर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button