उत्तर प्रदेश

किड्स कैम्प स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

लखनऊ: अलींगंज,चन्द्रलोक कालोनी स्थित किड्स कैम्प स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आरम्भ सूर्य नमस्कार से किया गया ।
इस  प्रतियोगिता में  नन्हे बच्चो ने योगा, जिम्नास्टिक, मार्षल आर्ट्स सायकिल रेस ,रिले रेस ,ड्रिल आदि  का ष्षानदार प्रदर्षन किया। प्रधानाचार्या नामिता सिंह ने कहा किड्स कैम्प स्कूल स्कूल विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के साथ ही जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। विजेता  बच्चो को प्रधानाचार्या नामिता सिंह द्वारा पुरस्कार दिया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या बच्चो के  अभिभावक भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button