SRH vs DC:दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पैट कमिंस ने बरपाया कहर

आईपीएल २०२५ के ५५वें मैच में पैट कमिंस ने दिल्ली कैपिटल्स पर कहर बरपाया। कमिंस ने ३ ओवर में ३ विकेट लिए। इसका नतीजा हुआ कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ५वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आ गए। कमिंस ने मैच की पहली ही गेंद पर विकेट झटका। उन्होंने करुण नायर को पहली ही गेंद पर पवेलियन भेजा। पैट कमिंस मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के चौथे खिलाड़ी बने। उनसे पहले ये कारनामा भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी कर चुके हैं। शमी ने आईपीएल २०२५ में ही चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर शेख रशीद को पहली गेंद पर पवेलियन भेजा था। भुवनेश्वर कुमार ने २०२३ में पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह को पहली गेंद पर पवेलियन भेजा था। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे पहले ये कारनामा जग्दीश सुचित ने किया था। उन्होंने २०२२ में आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को आउट किया था।
पैट कमिंस ने पावरप्ले में ही ३ ओवर कर दिए। उन्होंने १२ रन देकर ३ विकेट लिए। करुण नायर के बाद उन्होंने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर फाफ डुप्लेसिस को पवेलियन भेजा। उन्होंने ३ रन बनाए। कमिंस ने ५वें ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक पोरेल को पवेलियन भेजा। तीनों ही बल्लेबाजों का कैच विकेटकीपर इशान किशन ने पकड़ा।