बैठक में समितियों के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर वार्ता करते हुएः वित्त मंत्री प्रकाश पंत
देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर उत्तराखण्ड अधिकारी-कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति के पदाधिकारियों के साथ वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत की अध्यक्षता में शासन के सचिवों के साथ त्रिस्तरीय बैठक हुई। बैठक में समितियों के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर वार्ता हुई।
बैठक में उत्तराखण्ड शासन के अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव वित्त श्री आनन्द वर्द्धन, वित्त सचिव श्री अमित नेगी, सचिव एसएडी श्री इन्दुधर बौडाई, सचिव गृह श्री नितेश झा, सचिव ऊर्जा श्रीमती राधिका झा, अपर सचिव कार्मिक श्री एसएस वल्दिया तथा संगठन की ओर से समन्वय समिति के संयोजक एवं अध्यक्ष सचिवालय संघ श्री दीपक जोशी, महासचिव सचिवालय संघ एवं संयोजक श्री राकेश जोशी, समिति संयोजक श्री प्रहलाद सिंह, श्री संतोष रावत, श्री नवीन काण्डपाल ने प्रतिभाग किया।