देश-विदेश

तीन स्‍थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों से तेलंगाना विधान परिषद के लिए उपचुनाव

नई दिल्ली: रंगा रेड्डी, नालगोंडा और वारंगल स्‍थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों से तेलंगाना विधान परिषद में तीन आकस्मिक रिक्तियां हैं। इन रिक्‍तियों का विवरण नीचे दिया गया है :

स्‍थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र का नाम सदस्‍य का नाम रिक्ति का कारण रिक्ति की तिथि सेवानिवृत्ति की तिथि
रंगा रेड्डी स्‍थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र पतनम नरेन्‍द्र रेड्डी इस्‍तीफा 11.12.2018 04.01.2022
नालगोंडा स्‍थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र कोमातीरेड्डी राजगोपाल रेड्डी इस्‍तीफा 17.12.2018 04.01.2022
वारंगल स्‍थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र कोंडा मुरलीधर राव इस्‍तीफा 22.12.2018 04.01.2022
  1.  आयोग ने निम्‍नलिखित कार्यक्रम के अनुसार उपर्युक्‍त रिक्तियों को भरने हेतु तेलंगाना विधान परिषद के लिए उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है –
अधिसूचनाएं जारी करना 7 मई, 2019 (मंगलवार )

 

नामांकन करने की अंतिम तिथि 14 मई, 2019 (मंगलवार)
नामांकन पत्रों की जांच 15 मई, 2019 (बुधवार)
उम्‍मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 17 मई, 2019 (शुक्रवार)
मतदान की तिथि 31 मई , 2019 (शुक्रवार)
मतदान का समय प्रात: 8 बजे से– शाम 4 बजे तक
वोटों की गिनती 3 जून, 2019 (सोमवार)
वह तिथि जिससे पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी 7 जून, 2019 (शुक्रवार)
  1. इन चुनावों से जुड़ी आदर्श आचार संहिता संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में तत्‍काल प्रभावी हो जाएगी। कृपया आयोग की वेबसाइट पर विवरण देखने के लिए निम्‍नलिखित को क्लिक करें –

https://eci.gov.in/files/file/4070-biennial-bye-elections-to-the-legislative-councils-from-council-constituencies-by-graduates%E2%80%99-and-teachers%E2%80%99-and-local-authorities%E2%80%99-constituencies-%E2%80%93-mcc-instructions-%E2%80%93-regarding/

(भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 6 मई, 2019 को जारी प्रेस नोट संख्‍या ईसीआई/पीएन/52/2019 देखें)

Related Articles

Back to top button