देश-विदेश

फैलते जापानी बुखार से फूले केंद्र सरकार के हाथ-पांव, तुरंत लिया ये एक्शन

गुवाहाटी: असम में केंद्रय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जापानी बुखार का जायजा लेने के लिए गुवाहाटी में एक टीम भेजी है। पिछले कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि असम में जापानी बुखार तेजी से फैल रहा है। इसी का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह टीम गुवाहाटी भेजी गई है। यह टीम वहां जाकर यह पता करेगी ये जापानी बुखार है या कुछ और।

दिल्ली से असम के लिए गई यह टीम वापस जाकर स्वास्थ्य मंत्रालय को रिपोर्ट करेगी कि मामला ​क्या है। इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने निर्देश दिया है कि असम को सभी तरह की सहायता और सहयोग मुहैया कराए जाएं। राज्य में जापानी बुखार फैलने मामले सामने आने के बाद मंत्री ने कहा है कि वो स्थिति पर करीबी से नजर बनाए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य मंत्रालय असम सरकार के साथ मिलकर जापानी बुखार को रोकने के पूरे कदम उठा रही है। इस रोग पर काबू पाने के लिए सभी तरह की किट और उपकरण मुहैया कराए जा रहे हैं। आपको बता दें कि असम के जोरहाट में इस बुखार से 6 लोगों की मौत हो चुकी है तथा यह तेजी फैल रहा है। न्यूज़ सोर्स डेली न्यूज़

Related Articles

Back to top button