उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में कुल 13962.93 लाख रु0 की लागत से कुल 10 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

लखनऊउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मोहद्दीपुर, गोरखपुर में 13962.93 लाख रुपए की लागत से कुल 10 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इसमें 575.45 लाख रुपए की लागत से 03 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 13387.48 लाख रुपए की लागत से 07 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल हैं। इन 03 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया उसमें 305 लाख रुपए की लागत से जिला सूचना कार्यालय भवन/सूचना संकुल का निर्माण कार्य, 176.13 लाख रुपए की लागत से मोहद्दीपुर गुरुद्वारा स्थल के सौन्दर्यीकरण कार्य तथा 94.32 लाख रुपए की लागत से जटाशंकर गुरुद्वारा स्थल का सौन्दर्यीकरण कार्य शामिल हंै।

मुख्यमंत्री जी द्वारा जिन 07 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया उसमें स्पोट्र्स स्टेडियम में खेल अवस्थापनाओं के विकास एवं सुदृढ़ीकरण, वीर बहादुर सिंह स्पोट्र्स काॅलेज में डेªनेज सिस्टम का निर्माण, राजकीय पाॅलीटेक्निक गोरखपुर में 60 सीटेड छात्रावास का निर्माण, जनपद में 200 व्यक्तियों की क्षमता के बैरक के निर्माण कार्य, नन्दानगर अण्डरपास के निर्माण, एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक सड़क का फोरलेन में चैड़ीकरण एंव सुदृढ़ीकरण, कलेक्ट्रेट परिसर में आमजन के बैठने हेतु दक्षिणी पश्चिमी प्रवेश द्वार के निकट पार्क फव्वारा का निर्माण एवं पार्क में बैठने हेतु सी0सी0 पैडेस्टल बेंच कार्य शामिल हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने सर्वप्रथम मोहद्दीपुर गुरुद्वारा का दर्शन किया तथा मत्था टेका। इसके पश्चात मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश-हित में सिख गुरुओं ने त्याग एवं बलिदान की परम्परा कायम की। सिख समाज ने देश को महान देशभक्ति और क्रान्तिकारी दिये। अमर शहीद ऊधम सिंह ने देश की स्वाधीनता के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। ऐसे शहीद सपूतों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सिख गुरुओं के योगदान के प्रति आभारी है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जुड़े सभी गुरुद्वारों के सौन्दर्यीकरण की दिशा में प्रदेश सरकार कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री जी ने शहीद ऊधम सिंह के शहादत दिवस को नमन करते हुए बताया कि गुरुद्वारा मोहद्दीपुर तथा जटाशंकर से जुड़े अनेक कार्यक्रमों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया है। उन्होंने सिख समाज को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि विकास योजनाओं को वास्तविक धरातल पर पहुंचाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। गोरखपुर ने विकास का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में एम्स, खाद कारखाना एवं विभिन्न प्रकार की विकास कार्याें को जमीनी धरातल पर उतारने का निरन्तर प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि सड़क, एयर कनेक्टिविटी सहित रामगढ़ताल, गुरुद्वारा के सौन्दर्यीकरण के कार्य को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button