सन्तों ने भरी हुंकार, अबकी बार फिर से योगी सरकार

मंगलवार को श्री रामबल्लभाकुञ्ज जानकीघाट अयोध्या में पूज्य अधिकारी श्री राजकुमार दास जी के आह्वान पर पूज्य सन्तों ने आगामी चुनाव में भाजपा को पूर्ण समर्थन देने हेतु एक बड़ी बैठक किया। सन्तों ने समाज के उत्थान व अयोध्या के वैभव को पुनर्स्थापित करने के लिए योगी जी के कार्यों की सराहना करते हुए सभी से भारतीय जनता पार्टी को वोट करने की अपील की। बैठक में प्रमुख रूप से श्री कौशल जी (प्रान्त प्रचारक), पूज्य म.मैथलीरमणशरण क़िलाधीश जी , म.डॉ.रामानंद दास जी, म.बैदेहीवल्लभशरण जी बामन मन्दिर , म.कृपालु जी महाराज, महामण्डलेश्वर गिरीश दास जी, म.शशिकांत दास जी, म.मिथिला बिहारी दास जी महाराज, श्रीअंजनी शरण जी महाराज, रामायणी रामशरणदास जी, म.जयरामदास जी, म.अंगद दास जी, म.श्याम दास जी, म.छोटू शरण जी,म.अजय शरण जी, म.गणेश दास जी,पण्डित राकेश तिवारी जी(ज्योतिषाचार्य), म.अजय दास जी, प्रो.विक्रमा प्रसाद पाण्डेय जी (महानगर संघचालक), श्री गंगा सिंह जी (प्रान्त-मार्ग प्रमुख), श्री अनिल जी(महानगर प्रचारक), श्री अवनि कुमार शुक्ल (प्रधानाचार्य), मुकेश श्रीवास्तव, अक्षत श्रीवास्तव , सूरज जी सहित बहुत बड़ी संख्या में संत, महन्थ उपस्थित रहे।