खेल
WPL: दिल्ली ने 9 ओवरों में मुंबई को रौंदा, पिछली हार का हिसाब किया बराबर

मुंबईः लगातार पांच मैचों के साथ विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में धमाकेदार शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस अचानक लड़खड़ाने लगी है. प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार मिली है.
इस बार मुंबई को हराने का काम किया है उसकी नंबर एक प्रतिद्वंद्वी दिल्ली कैपिटल्स ने. शुरू से ही पहले स्थान की रेस में टकरा रही दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई से पिछली हार का बदला लेते हुए उसे 9 विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने पहले गेंद से मुंबई को पस्त किया और फिर सिर्फ 9 ओवरों में 110 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए पहले स्थान पर भी कब्जा कर लिया.