अपराध

आयकर छापे के बाद यूपीआरएनएन जीएम को हटाया, जांच शुरू

उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) के महाप्रबंधक एसए शर्मा को आयकर छापेमारी के बाद पद से हटा दिया गया है। उन्हें लखनऊ स्थित निगम मुख्यालय में अटैच किया गया है। उन पर आय से अधिक संपत्ति और निर्माण कार्यों में अनियमितता को लेकर विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।

एसए शर्मा की जगह देहरादून के प्रशासनिक कार्यालय में महाप्रबंधक पद पर बीआर शाह को भेजा गया है। अब तक शाह दिल्ली में कार्यरत थे। राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक आरके गोयल के मुताबिक जिस तरह आयकर विभाग को महाप्रबंधक एसए शर्मा की अघोषित आय को लेकर तमाम रेकार्ड मिले हैं, उसे देखते हुए ही यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। उनपर जो जांच बैठाई गई है, उसमें मुख्य तौर पर आय से अधिक संपत्ति की पड़ताल की जाएगी।

इसके साथ ही शर्मा के उत्तराखंड में कार्य करने के दौरान अस्तित्व में आई तमाम परियोजनाओं को भी जांच के दायरे में लिया जाएगा। देखा जाएगा कि एसए शर्मा के साथ आयकर की छापेमारी की जद में आए निगम ठेकेदार अमित शर्मा को कितने काम आवंटित किए गए हैं। काम देने में की गई नियमों की अनदेखी की पड़ताल भी कराई जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button