खेल

आशीष की पारी से चमके अल्मोड़ा स्टार्स, रुद्रप्रयाग राइडर्स और उत्तरकाशी रुद्राक्ष भी जीते

उत्तराखंड क्रिकेट लीग सीजन-टू में अल्मोड़ा स्टार्स ने आशीष जोशी के शानदार अर्द्धशतक की बदौलत चमोली चार्जर्स को आठ विकेट से हराया। दूसरे मुकाबले में रुद्रप्रयाग राइडर्स ने नैनीताल नाइट्स को आठ विकेट से शिकस्त दी। वहीं, उत्तरकाशी रुद्राक्ष ने दून द्रोणाज को नौ विकेट से हराया।

रेंजर्स ग्राउंड में चमोली चार्जर्स व अल्मोड़ा स्टार्स के बीच पहला मैच खेला गया। चमोली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विजय सिंह (10), अभय पांडे (26), रोहित नेगी (11), सिद्धांत डोभाल (37), कार्तिक जोशी (25), मयंक मिश्रा (12) व गिरीश (13) की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 145 रन बनाए।

अल्मोड़ा के लिए सन्नी राणा व अमरदीप ने तीन-तीन विकेट झटके। जवाब में अल्मोड़ा स्टार्स ने आशीष जोशी (78) व शुभम (नाबाद 51) के अद्र्धशतक और तुषार सकलानी (14) की मदद से निर्धारित लक्ष्य को 16.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। आशीष जोशी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरा मैच नैनीताल नाइट्स व रुद्रप्रयाग राइडर्स के बीच खेला गया। नैनीताल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिद्धार्थ थपलियाल (18), संयम अरोड़ा (20), अरविंद सजवान (48) व नितेश (10) की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 114 रन बनाए।

रुद्रप्रयाग के लिए विदित ने तीन, सुनील दलाल, कुर्बान अली व शीतल चौधरी ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में रुद्रप्रयाग राइडर्स ने अनुज रावत (18), चेतन बिष्ट (नाबाद 47) व शाकिब आलम (नाबाद 48) की मदद से निर्धारित लक्ष्य को 9.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। शीतल चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

उधर, तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में दून द्रोणाज व उत्तरकाशी रुद्राक्ष के बीच खेले गए मुकाबले में दून द्रोणाज ने बल्लेबाजी करते हुए निखिल (18), अमित कुमार (35), समद बट्ट (12), फतेह राणा (31) व हिमांशु बिष्ट (16) की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 144 रन बनाए।

उत्तरकाशी के पवन ने तीन, अरुण व शिवा सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में उत्तरकाशी रुद्राक्ष ने प्रियांशु खंडूड़ी (नाबाद 67) व पीयूष जोशी (नाबाद 68) के अद्र्धशतक व रोहित प्रकाश (12) की मदद से 15.5 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पीयूष जोशी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

Related Articles

Back to top button