राजनीति

इंदिरा हृदयेश के नेतृत्व में सीएम से मिले विपक्ष के विधायक, बताई समस्‍याएं

देहरादून : नेता प्रतिपक्ष डॉ. इं‍दिरा हृदयेश के नेतृत्व में विपक्ष के अन्य विधायकों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर अपने क्षेत्र की समस्‍याएं बताई। जिस पर सीएम ने उचित कार्रवाई का आश्‍वासन दिया।आज  नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेसी विधायकों ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। इसमें उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को सीएम के सामने रखा। मुख्यमंत्री रावत और विपक्ष के विधायकों के बीच करीब एक घंटे तक विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विपक्षी विधायकों के क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कहा कि उनकी समस्याओं पर उचित कार्रवार्इ की जाएगी। सीएम के जरिये समस्याओं को गंभीरता से सुने जाने और समाधान का आश्वासन दिए जाने पर विपक्षी विधायकों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के साथ चकराता विधायक प्रीतम सिंह चौहान, केदारनाथ विधाक मनोज रावत, रानीखेत विधायक करण माहरा, भगवानपुर विधायक ममता राकेश और मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button