देश-विदेश
इराकी विदेश मंत्री से अगवा भारतीयों का मुद्दा उठायेंगी सुषमा
इराक के विदेश मंत्री इब्राहिम अल जाफरी चार दिन के भारत दौरे पर दिल्ली पहुंच गए हैं.इस दौरान सुषमा स्वराज और जाफरी के बीच इराक में लापता 39 भारतीयों पर बातचीत होगी.
बता दें कि इराक के मोसुल से इन भारतीयों को आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अगवा किया था. कुछ दिन पहले ही इराक के पीएम हैदर अल आबादी ने मोसुल को आईएस के कब्जे से छुड़ाने का ऐलान किया था.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक इराक के विदेश मंत्री से दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर करने पर विचार किया जाएगा.
इराक भारत को क्रूड ऑयल सप्लाई करने वाले टॉप देशों में एक है.वहीं इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संसद में बयान देंगी.