देश-विदेश

पीएम मोदी को जीत पर बधाइयों का तांता, लेकिन चुनौतियां भी गिनाईं

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार दोबारा सत्ता में आ गई है। लोकसभा चुनाव में राजग (NDA) को प्रचंड बहुमत मिला है। इस जीत पर देश के कारोबारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बधाइयां देते हुए उन्हें आसन्न आर्थिक चुनौतियों से आगाह किया है।

फिक्की

फिक्की के प्रेसिडेंट संदीप सोमानी ने कहा कि केंद्र में लगातार स्थिर सरकार से आर्थिक सुधार की संभावना बढ़ जाएगी। सोमानी ने कहा, “जीडीपी विकास दर मौजूदा करीब 7 फीसदी से बढ़ाने के लिए निवेश को पटरी पर लाने और उपभोग को बढ़ावा देने की जरूरत है जिससे अधिक रोजगार पैदा करने और ग्रामीण क्षेत्र के संकट को दूर करने में मदद मिलेगी।”

एसोचैम 

एसोचैम (ASSOCHAM) के प्रेसिडेंट बी. के. गोएनका ने कहा, “मजबूत और स्थिर सरकार ज्यादा से ज्यादा विदेशी निवेश ला पाएगी और घरेलू कंपनियों में भी विश्वास बहाली हुई है। हम अच्छे चक्र में हैं जहां उपभोग और निवेश एक दूसरे से चालित होते हैं। महंगाई की दर अनुकूल रहने की उम्मीद है और कम ब्याज दर से आर्थिक विकास दर बढ़ने में मदद मिलेगी।”

सुनील भारती मित्तल 

भारती इंटरप्राइजेज के सुनील भारती मित्तल ने कहा, “मजबूत और स्थिर सरकार को नया जनादेश मिलने से सुधार के कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा और उससे निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा।”

अभ्युदय जिंदल

जिंदल स्टेनलेस स्टील के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, “यह जीत एक बार फिर इस सरकार के प्रति लोगों में अटूट विश्वास को प्रमाणित करती है। जिन उद्देश्यों को पूरा करने का बीड़ा सरकार ने 2014 में उठाया था, हमें उम्मीद है कि इस ऐतिहासिक जनादेश के बाद सरकार उन्हें पूर्ण रूप से प्राप्त करेगी।

आनंद महिन्द्रा

महिन्द्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने चुनाव में महिलाओं, युवा मतदाताओं और नये मतदाताओं की भूमिका की सराहना करते हुये कहा, ”आने वाले समय में वही भारत के भविष्य की तस्वीर बनायेंगे।

अनिल अग्रवाल

वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ट्वीट जारी कर कहा, ”मन को प्रसन्न करने वाले रुझान आ रहे हैं, लोकतंत्र की जीत हुई है। भारत के उन लोगों को बधाई जिन्होंने विकास के लिये मतदान किया। ”मोदी को बधाई देते हुए अग्रवाल ने कहा, ”उन्होंने अपनी नई प्रगतिशील पारी के लिये कदम बढ़ाया है। उनकी दूरदृष्टि से भारत को आर्थिक वृद्धि की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

उदय कोटक

बैंकर उदय कोटक ने ट्वीट किया, “भारत के बदलाव का समय, गहरे सुधार का समय। मैंने अपने जीवनकाल में ही वैश्विक सुपरपावर बनने का सपना देखा है। नरेन्द्र मोदी, भाजपा और राजग को हार्दिक बधाई।

आदि गोदरेज

उद्योगपति और गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज ने कहा कि नई सरकार सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में और सुधार लाने पर काम करेगी। उन्होंने कहा, ”कंपनी कर के मामले में भी इसी तरह का एक कदम उठाये जाने की जरूरत है. कंपनी कर को कम करने की जरूरत है. सरकार ने हालांकि, वादा किया है कि वह इसे घटाकर 25 प्रतिशत पर लायेंगे।

अरविंद पनगढ़िया

नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने भी कहा कि यह बड़े सुधारों को आगे बढ़ाने और देश में बड़े बदलाव लाने का समय है। सरकार को व्यावसाय और उद्यमियों के लिये बेहतर माहौल बनाना चाहिये और उच्च उत्पादकता वाले रोजगार के लिये जिम्मेदारी लेनी चाहिये। Source goodreturns

Related Articles

Back to top button