पर्यटन

गोमुख और तपोवन में ट्रैकिंग के लिए उमड़ने लगे पर्यटक

उत्तरकाशी : पर्वतारोहण व ट्रैकिंग के लिए गोमुख मार्ग पर पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है। 15 अप्रैल से लेकर अब तक 1200 पर्यटक इस रूट पर ट्रैकिंग कर चुके हैं। साथ ही कई ग्रुप नंदनवन व तपोवन पहुंचकर पर्वतारोहण की कैंपिंग कर रहे हैं।

गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट 15 अप्रैल को खोल दिए गए थे। इसके बाद से इस मार्ग पर पर्यटकों की चहलकदमी बढ़ गई है। गोमुख ट्रैक के गेट खुलने के बाद से पर्वतारोहण करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

गोमुख की यात्रा करने के साथ पर्यटकों के कई ग्रुप पर्वतारोहण के लिए तपोवन व नंदन वन में कैंप कर रहे हैं। 28 अप्रैल को गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद से तो गोमुख जाने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है।

स्नो स्पाइडर ग्रुप के संचालक विष्णु सेमवाल ने बताया कि 15 अप्रैल से लेकर अब तक उनके पांच ग्रुप गोमुख व तपोवन की ट्रैकिंग पर जा चुके हैं। बताया कि गोमुख व तपोवन की ट्रैकिंग को लेकर देशी-विदेशी सैलानी खासे उत्साहित रहते हैं।

 

Related Articles

Back to top button